Politics has intensified on the issue of opening of temples in Maharashtra. There is a letter-war between Governor Bhagat Singh Koshyari and CM Uddhav Thackeray on Hindutva. Now AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has also jumped into this battle. Owaisi has targeted Governor Koshyari for a letter written to Uddhav Thackeray. He has described the things written in the Governor's letter as unfortunate.
महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हिंदुत्व पर पत्र वार छिड़ा हुआ है. अब इस जंग में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं. ओवैसी ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी को लेकर राज्यपाल कोश्यारी पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्यपाल की चिट्ठी में लिखी गई बातों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
#AsaduddinOwaisi #UdhhavThackeray #BhagatSinghKoshyari